हरियाणा :राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के बाद अपने रिप्लाई में सीएम ने शायराना अंदाज में भी विपक्ष पर हमला बोला और वे ठेठ हरियाणवी में भी मुस्कुराते हुए विपक्ष पर चुटकियां लेते रहे। नौकरियों में पर्ची-खर्ची, भ्रष्टाचार के आरोपों, विकास कार्यों सहित कई मुद्दों पर उन्होंने ना केवल जवाब दिया बल्कि पूर्व की कांग्रेस सरकार से अपनी सरकार की तुलना भी की। शुरूआती दौर में ही कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद कांग्रेसी लौटकर नहीं आए।परिंदे की हालत क्या हो गई, तलब आसमां की थी, जमीन भी खो गई…!’ कुछ इसी अंदाज में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बृहस्पतिवार को विधानसभा में विपक्ष पर हमलावर हुए नजर आए। विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही कांग्रेसियों द्वारा मंत्रालय (विभाग) बांटने पर चुटकी लेते हुए नायब ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने इस बार इन्हें (कांग्रेस) को जीरो पर आउट कर दिया। निकाय चुनाव के नतीजों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही लोगों बार-बार कांग्रेस को नकार रहे हैं।