ह्वाइट हाउस पहुंचते ही पीएम मोदी को गले लगाकर डोनाल्ड ट्रंप ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने ह्वाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की। ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। इसके लिए पीएम मोदी ने उनका शुक्रिया अदा किया। साथ ही ट्रंप को दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर उनको बधाई भी दी। पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से भी मैं आपको बधाई देता हूं।पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम दोनों दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे। ट्रंप ने पीएम मोदी को महान नेता बताया। कहा-वह भारत के लिए बड़ा काम कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि यह ऐसा समय है कि आज भारत और अमेरिका का साथ रहना जरूरी है।