मुंबई :जितेंद्र आव्हाड ने शिवसेना नेता संजय राउत को भी अपने शब्दों की मर्यादा संभालने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “संजय राउत को अपनी शब्दावली पर संयम रखना चाहिए।” साथ ही, शरद पवार की राजनीतिक समझदारी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “शरद पवार को यह अच्छी तरह पता है कि कब और क्या बोलना चाहिए। देश में आज तक जो किसी ने नहीं बोला, वो कहने वाले शरद पवार हैं।जितेंद्र आव्हाड ने दिल्ली और ‘इंडिया’ गठबंधन की राजनीति पर भी एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “दिल्ली और गठबंधन की राजनीति शरद पवार के बिना नामुमकिन है।महाराष्ट्र की सियासत में उतार-चढ़ाव के बीच एनसीपी-एसपी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड ने ठाणे में एक बड़ा बयान दिया। उनका यह बयान खासतौर पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और इंडिया ब्लॉक की राजनीति को लेकर था। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही ‘बदले की राजनीति’, ‘द्वेष की भावना’ और ‘झूठे केसों में फंसाने की साजिश’ पर तीखा हमला बोला। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि महाराष्ट्र में आज तक ऐसी राजनीति नहीं देखी गई थी, जिसमें किसी पर झूठे मामले लादकर उसे फंसाने का खेल चल रहा हो, यह सब खत्म होना चाहिए।