मुंबई(दानिश खान) दंगल टीवी के पॉपुलर सीरियल सफल होगी तेरी आराधना के 100 एपिसोड पूरे होने पर पूरी टीम ने जमकर खुशी मनाई केक काटा गया और इस दौरान सभी कलाकार भी मौजूद रहे और उन्होंने मीडिया से भी अपने अनुभव साझा किए.
सफल होगी तेरी आराधना लगातार दर्शकों को पसंद आ रहा है और इस सीरियल ने अपने 100 एपिसोड पूरे किए तो एक कार्यक्रम का आयोजन कर केक काटा गया और सभी का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया गया.इस दौरान सीरियल से जुड़े सभी कलाकार और पूरी टीम मौजूद रही.