मदरसा तामीर ए मिल्लत ग़रीब नवाज़ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
अम्बेडकरनगर(हिन्द समर्थन ब्यूरो) गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम जहां प्रस्तुत किए गए वहीं ध्वजारोहण भी किया गया.
मदरसा तामीर ए मिल्लत गरीब नवाज में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस दौरान जहां ध्वजारोहण किया गया वहीं मदरसे के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.
हिन्द समर्थन समाचार पत्र के सीनियर एडिटर अकबर अली ने सुल्तान उल हिंद लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर अकबर अली ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा रास्ता है जो इंसान को हमेशा आगे बढ़ा सकता है और सफलता के नए आयाम भी शिक्षा हासिल करके ही स्थापित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में सभी तरह की ज्ञान से भरपूर पुस्तके पढ़ने को मिलेगी और इस क्षेत्र में लाइब्रेरी की काफी समय से आवश्यकता भी महसूस की जा रही थी.
प्रबंधक शहनाज बानो और मदरसा तामीरे मिल्लत गरीब नवाज़ कमेटी के अध्यक्ष शरीफ अहमद ने कहा कि तालीम हासिल करना सभी का फर्ज है और हमें तालीम पर ज्यादा से ज्यादा ग़ौर व फ़िक्र करने की जरूरत है. इस दौरान आजाद पहलवान, कयामुद्दीन,अंसार अहमद,
शौकत अली.शमीम अख्तर.
प्रबंधक प्रतिनिधि शैदा हुसैन,हेलाल अहमद.
प्रधानाध्यापक राजेश कुमार.
सहायक अध्यापक अजय कुमार, धीरेन्द्र सिंह
शाकिर हुसैन.
सहायक अध्यापिका- चांदनी. यासमीन.
हबीबा. अरिशा.रेशमा. निशा. आलिया. तहसीम.शबीना आदि मुख्य तौर पर मौजूद रहे.