Breaking
Fri. Apr 4th, 2025
Spread the love

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे की वजह से दर्दनाक घटना सामने आई .चौक क्षेत्र के अजीजगंज में चाइनीज मांझे से गला कटने से बाइक सवार सिपाही शाहरुख हसन (27 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें आननफानन राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मूलरूप से अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के बलदादा हीरा सिंह गांव के रहने वाले शाहरुख अभियोजन कार्यालय में तैनात थे।दोपहर करीब 12 बजे शाहरुख विभागीय कार्य से अजीजगंज स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। राजघाट के आगे गर्रा नदी का पुल पार करने के बाद उन्होंने बाइक से थोड़ी दूरी तय की थी कि चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया। वह हाथ से हटाने का प्रयास करते रहे लेकिन मांझा गले के अंदर तक धंसता चला गया। दुर्गा इंडस्ट्रीज के सामने उनकी बाइक गिर गई। वह सड़क पर छटपटाने लगे।सिपाही शाहरुख के साथ हुई घटना जिसने भी देखी, वह अंदर तक कांप गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुल से नीचे उतरते ही चाइनीज मांझा सिपाही के गले में कस गया था। उसने चलती बाइक पर ही मांझे को हाथ से हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह अंदर तक धंसता चला गया। गला कटने के बाद वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। कुछ देर छटपटाने के बाद उनकी मौत हो गई। अजीजगंज के लोगों ने भी जो भयावह दृश्य देखा, उसे वे भी जल्द भूल नहीं पाएंगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब उनकी नजर शाहरुख की बाइक की ओर गई तो वह अपने हाथ से मांझे को हटाने का प्रयास कर रहे थे।आसापास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि शाहरुख जमीन पर पड़े छटपटा रहे थे। उनकी गर्दन पर मांझा भी फंसा हुआ था। गला काफी अंदर तक कट चुका था। बाइक भी खून से सन चुकी थी। गले से खून फव्वारे की तरह निकल रहा था। देखते-देखते कुछ सेकंड में ही शाहरुख का शरीर निढाल हो चुका था।लोगों ने तुरंत पीछे से आ रहे एक ई-रिक्शा को रोका। उसमें बैठाकर लोग खुद ही सिपाही को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने देखते ही शाहरुख को मृत घोषित कर दिया। अजीजगंज रोड पर सुमित की टेंट हाउस की दुकान है। हादसा उनकी दुकान के पास ही हुआ। हादसे का मंजर देखकर वह रो पड़े। ई-रिक्शा चालक शाहबुद्दीन समेत कई और लोग भी रोने लगे .

Print Friendly, PDF & Email

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *