जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को गौतम बुद्ध नगर में लगभग 20 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई. इसके साथ ही 31 दिसंबर के जश्न को लेकर आबकारी विभाग के द्वारा अस्थाई 126 लाइसेंस जारी किए गए. इन लाइसेंस के द्वारा आबकारी विभाग को 13 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई.
देशभर के लोगों ने नए साल का स्वागत बड़े धूमधाम से किया. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने करीब 20 करोड़ रुपये की शराब की पार्टी की. हर जगह जश्न के दौरान लोगों ने जमकर जाम छलकाए.
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि जिले में अवैध शराब व दूसरे राज्यों से शराब की बिक्री को लेकर सात टीमें बनाई गई, जो जिले में लगातार भ्रमणशील पर रही. इसके साथ ही नए साल की पार्टी के जश्न के लिए जिले में 126 टेंपरेरी लाइसेंस आबकारी विभाग के द्वारा दिए गए, जिससे विभाग को 13 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है.सुबोध कुमार ने बताया कि घर पर शराब पार्टी करने वालों के लिए अस्थाई लाइसेंस ₹4000 में दिया जाता है. वहीं, यदि कमर्शियल जगहों पर 1 दिन की शराब पार्टी के लिए ₹11000 का लाइसेंस दिया जाता है, यह लाइसेंस लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और यह लाइसेंस एक दिन के लिए वैध होता है. पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष एक दिन का लाइसेंस लेने वालों की संख्या में 20% की वृद्धि हुई है, जिससे विभाग को लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.