नाना पाटेकर से लेकर प्रसिद्ध अभिनेता सनी देओल भी रहे मौजूद
मुंबई: मशहूर निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इमोशनल फिल्म वनवास का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया. यह फिल्म एक मार्मिक कहानी है जो बुजुर्ग मां-बाप के बारे में काफी कुछ दिखाती है और सोचने पर मजबूर करती है कि किस तरह से कुछ बुजुर्ग अपना जीवन व्यतीत करते हैं. फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के मौके पर मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर जिन्होंने इस फिल्म में लीड रोल निभाया है उनके अलावा उत्कर्ष शर्मा.डायरेक्टर अनिल शर्मा. अभिनेता सनी देओल की भी मौजूदगी रही.