यह घटना तेलंगाना के हैदराबाद से सामने आई है. जानकारी के मुताबिक़ तेलंगाना के हैदराबाद में एक दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति पिछले चार दिनों से अपने घर में 30 साल के बेटे के शव के साथ रह रहे थे. बताया जा रहा है कि उन्हें पता नहीं चला कि बेटे की मौत हो चुकी है.
पुलिस ने बताया कि जब घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची तो उसे वहां एक शव और आधी चेतना की अवस्था में ज़मीन पर पड़े बुजुर्ग पति-पत्नी मिले.
अधिकारी ने बताया कि दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति को पता नहीं था कि उनके छोटे बेटे की मौत हो चुकी है और वो खाने तथा पानी के लिए उसे आवाज़ लगाते रहे, मगर कोई जवाब नहीं मिला. सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में लोग अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं कोई कह रहा है कि सोशल मीडिया के दौर में दूर बैठे लोगों के बारे में तो जानकारी होती है लेकिन पड़ोस में क्या हो रहा है यह आजकल पता नहीं चलता जो बहुत ही अफसोस की बात है.