मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए राज ठाकरे ने घोषित किए 45 उम्मीदवार.राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) ने विधानसभा चुनावों के लिए 45 कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को मुंबई की माहिम सीट से मैदान में उतारा है। अमित ठाकरे के काफी समय से लड़ने की चर्चा थी। वरली में आदित्य ठाकरे को सामने मनसे ने संदीप देशपांडे को उतारा है।राज ठाकरे ने अपने एकलौते विधायक प्रमोद (राजू) पाटिल को कल्याण ग्रामीण सीट से फिर उम्मीदवारी दी है। मुंबई के मागाठाणे से नयन कदम, बोरीवली से कुडाल माईणकर, दहिसर से राजेश येरुणकर, दिंडोशी से भास्कर परब, भांडुप पश्चिम से शिरीष सावंत, गोरेगांव से वीरेंद्र जाधव, जोगेश्वरी पूर्व से भालचंद अम्बूरे, विक्रोली से विश्वजीत ढोलम, घाटकोपर पश्चिम से गणेश चुक्कल, घाटकोपर पूर्व से संदीप कुलथे, चारकोप से दिनेश सालवी, कांदिवली पूर्व से महेश फरकासे, वर्सोवा से संदेश देसाई, चेंबूर से माऊली थोरवे, चांदीवली से महेंद्र भानुशाली, मानखुर्द शिवाजी नगर से जगदीश खांडेकर सहित 45 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।