मुंबई : शिवसेना नेता संजय निरुपम ने महा विकास आघाड़ी पर बड़ा सियासी हमला बोला है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखी पोस्ट में संजय निरुपम ने कहा कि चुनाव का बिगुल बजा नहीं कि कॉंग्रेस और उबाठा वाले झूठ परोसने में लग गए।
ताज़ा झूठ यह है कि महाराष्ट्र की माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनानेवाली लाडकी बहीण योजना हमारी सरकार ने बंद कर दी।
सच यह कि सरकार ने आचार संहिता के कारण अक्टूबर-नवंबर की मदद राशि उन्हें एडवांस में भेज दी है।
नवंबर के अंतिम हफ़्ते में महायुती की सरकार पुन: शपथ लेगी और दिसंबर के पहले हफ़्ते में अगली मदद राशि बहनों के बैंक खाते में पहुँच जाएगी।
हाँ,कॉंग्रेस ने यह घोषणा की है कि अगर MVA की सरकार आ गई तो वे लाडकी बहीण योजना बंद कर देंगे।
इसलिए, महाराष्ट्र की बहनों ने निश्चय किया है कि इस चुनाव में पुन: कॉंग्रेस समेत पूरे MVA को विपक्ष में ही बैठाना है।
बहरहाल, कॉंग्रेस के साथी लोग अभी बहुत झूठ फैलाने वाले हैं।
सावधान रहिए।