मशहूर मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती सलामन अजहरी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
अदालत ने मुफ्ती सलमान अजहरी को रिहा करने का आदेश दिया है. गुजरात सरकार की तरफ से पेश की गई तमाम दलीलों के बावजूद कोर्ट ने उन्हें तत्काल राहत देने का फैसला किया है.
मुफ़्ती सलमान अज़हरी को गुजरात पुलिस द्वारा दायर तीन मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है, लेकिन वह असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम (PASA) एक्ट के तहत जेल में थे. वह पिछले 10 महीने से जेल में बंद थे. आज सुप्रीम कोर्ट ने PASA के तहत उनकी हिरासत को कैंसिल करते हुए फौरन उन्हें वडोदरा जेल से रिहा करने का आदेश दिया. मुफ़्ती सलमान अज़हरी के समर्थकों ने बार-बार उनकी रिहाई की मांग कर रहे थे.