मुंबई में गांधी जयंती पर महाविकास आघाड़ी समेत कई राजनीतिक पार्टियां हुई एकजुट
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) मुंबई में गांधी जयंती पर महा विकास अघाडी में जो राजनीतिक पार्टीयां शामिल हैं उन समेत कई सामाजिक संगठनों ने भी एकजुटता दिखाते हुए पदयात्रा /शांति मार्च निकाला और हल्ला बोल के जोशीले नारे लगाए गए.
इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जो हमें सत्य का रास्ता दिखाया हमें उसे पर चलना है क्योंकि इस पर चलकर हम अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं और दूसरे के जीवन को भी सुखी बनाया जा सकता है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जिस तरह से तानाशाही का दौर देखने को मिल रहा है उसमें जनता बहुत दुखी है. ऐसे कठिन समय में हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के संदेश को समझने और उसको अपने जीवन में चरितार्थ करने की आवश्यकता है. इस दौरान समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस के कई नेताओं की मौजूदगी रही और उन्होंने शांति मार्च के दौरान हल्ला बोल हल्ला बोल के जोशीले नारे लगाए. मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी अपने पति फाहद के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची.