यह घटना बिहार से सामने आई है जहां पर एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब पर देखकर मरीज का ऑपरेशन किया तो उसकी जान चली गई.
बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा में उल्टी और पेटदर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे लड़के की ऑपरेशन के बाद जान चली गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर झोला छाप था. उसने यूट्यूब देखकर लड़के पेट का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के दौरान किशोर की स्थिति गंभीर हो गई. लड़के की मौत के बाद झोला छाप डॉक्टर क्लीनिक बन्द कर फरार हो गया.
यह घटना देर रात मढ़ौरा थाना क्षेत्र के धर्मबागी बाजार स्थिति गणपति सेवा सदन में घटित हुआ है. मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव निवासी गोलू साह (15वर्ष) पिता चंदन शाह के रूप में हुई है.