मुंबई :एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा कि नीतेश राणे पुलिस प्रशासन के सामने ही खुली धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरी स्पीच में वो मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत फैला रहे हैं. ये भड़काऊ भाषण है हेट स्पीच है. बीजेपी महाराष्ट्र में चुनाव के पहले सांप्रदायिक हिंसा कराने की कोशिश कर रही है.” उन्होंने महाराष्ट्र सीएमओ और डीजीपी को भी टैग किया और कहा कि इस पूरी स्पीच पर संज्ञान लें. उन्होंने इस मामले में फौरन FIR दर्ज करने और उन्हें हिरासत में लेने की मांग की.एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ”महाराष्ट्र के अहमदनगर में बीजेपी के विधायक नीतेश राणे पुलिस प्रशासन के सामने खुली धमकी दे रहे हैं.