एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय से क्रूज के इस स्टंट के बारे में पूछा गया कि क्या बाॅलीवुड में भी इस तरह का स्टंट हो पाना मुनासिब है, तो अक्षय का कहना था कि दरअसल, हाॅलीवुड स्टार टाॅम क्रूज तब सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने अपनी फिल्म ‘मिशन इंपाॅसिबलः डेड रेकनिंग पार्ट 1’ के लिए एक जबर्दस्त एक्शन सीन किया था। इसमें टाॅम ने एक खतरनाक स्टंट किया था, जिसमें उन्हें चट्टान से मोटरसाइकल पर कूदना था। बिना किसी बाॅडी डबल के एक्टर ने स्टंट खुद ही परफाॅर्म किया था और वो भी रियल लोकेशन पर।इस स्टंट का बजट काफी बड़ा था, इतने में तो बाॅलीवुड की 2-3 फिल्में बन जांएगी। अक्षय बोले, ‘इस स्टंट को करने के लिए उतना पैसा लगा होगा जिसमें हमारी दो से तीन बाॅलीवुड फिल्में बनकर तैयार हो जाएंगी। सिर्फ शूट का ही खर्चा नहीं होता, इसकी प्रैक्टिस भी करनी होती है जिसमें काफी खर्चा आ जाता है। दरअसल, हाॅलीवुड स्टार टाॅम क्रूज तब सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने अपनी फिल्म ‘मिशन इंपाॅसिबलः डेड रेकनिंग पार्ट 1’ के लिए एक जबर्दस्त एक्शन सीन किया था। इसमें टाॅम ने एक खतरनाक स्टंट किया था, जिसमें उन्हें चट्टान से मोटरसाइकल पर कूदना था। बिना किसी बाॅडी डबल के एक्टर ने स्टंट खुद ही परफाॅर्म किया था और वो भी रियल लोकेशन पर।