- मुंबई: जिस तरह मीरा रोड पर बुलडोजर चलवाया गया क्या वैसे ही कार्रवाई गोलीबारी करने वाले भाजपा विधायक पर भी की जाएगी?
ऐसा सवाल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस से एमआईएम के नेता ने किया है.
AIMIM पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अब्दुल गफ्फार कादरी रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से मिलने भिवंडी आए थे। यहां वे पत्रकारों से बात कर रहे थे। कादरी ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को चुनौती दी गई है कि जिस तरह उन्होंने मीरा रोड में गरीब मुस्लिम भाइयों के घरों पर बुलडोजर चलाया था, उसी तरह विधायक गायकवाड़ के घर पर भी बुलडोजर चलवा दें।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है। AIMIM के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अब्दुल गफ्फार कादरी ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था के ठेकेदार गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य को बिहार की राह पर छोड़ दिया है। उन्होंने पूछा कि क्या मीरा भाईंदर में गरीब मुस्लिम समुदाय पर बुलडोजर चलाने वाले अब पुलिस स्टेशन में फायरिंग करने वाले बीजेपी विधायक के घर पर बुलडोजर चलाएंगे?