मुंबई:महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह घटना गंभीर है और मैंने डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) से उच्च स्तरीय जांच करने के लिए कहा है. हर कोई कानून के समक्ष समान है चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो.’’ उन्होंने बताया कि जांच में यह पता लगाया जाएगा कि विधायक ने किन परिस्थितियों के तहत गोलियां चलायीं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि अगर विधायक दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उल्साहसनगर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक और एक स्थानीय शिवसेना नेता से जुड़ी गोलीबारी की घटना को ‘‘गंभीर’’ बताते हुए शनिवार को इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण से बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने शुक्रवार रात को भूमि विवाद को लेकर ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक पुलिस थाने में शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रमुख महेश गायकवाड़ पर गोलियां चलाईं. महेश गायकवाड़ का इलाज कर रहे ठाणे के एक अस्पताल ने कहा कि शिवसेना नेता की हालत गंभीर है.