हुड़दंगबाज़ी को रोकने के लिए पुलिस भी रही जगह-जगह मुस्तैद
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) साल 2024 का आगाज़ मुंबई में युवाओं ने काफ़ी जोशो खरोश के साथ किया हालांकि बहुत ऐसे लोग रहे जो कोरोना की आहट के चलते परहेज बरते रहे और उन्होंने सड़क पर जाकर नया साल नहीं मनाया बल्कि अपने तरीके से घर पर ही उन्होंने नए साल का स्वागत किया. नए साल के मौके पर युवाओं में हुड़दंगबाजी ना हो और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए जगह-जगह पर पुलिस भी मुस्तैद रही.
नव वर्ष की शुरुआत पर मुंबई में कई जगह पर जहां कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं एक बड़ी संख्या में युवाओं ने सड़क पर उतरकर भी नए साल का जश्न मनाया.कोरोना की आहट की वजह से काफी लोगों ने सावधानी भी बरती और समझदारी का परिचय देते हुए दूसरे लोगों को भी जागरूक किया ऐसे लोगों ने अपने घर पर रहकर ही नए साल का जश्न मनाया. पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर रखी थी और सड़क पर हुड़दंगबाजी ना हो कोई हंगामा न करे इसका पूरा ध्यान रखते हुए हर जगह पर पुलिस मुस्तैद रही.