आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चौथे दिन उम्मीद के अनुसार दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा विश्व टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. साल 1998 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट जीतने के बाद से एक अदद वैश्विक खिताब जीतने के लिए तरस गए दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई इस स्तर की ट्रॉफी पर कब्जा किया है. WTC Final में कंगारुओं से जीत के लिए 282 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की जीत मुकाबले के तीसरे दिन ही शतकवीर मार्करम और कप्तान टेंबा बावुमा के बीच नाबाद 143 रन की साझेदारी ने ही तय कर दी थी