Breaking
Sat. Jun 21st, 2025
Spread the love

मुंबई :वर्तमान में हुई बारिश ने कई जगहों पर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में डिप्टी सीएम शिंदे ने जनता से भी सहयोग की अपील की है.महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “बारिश 15 दिन पहले ही शुरू हुई है। पिछले कई दशकों में ऐसा देखने को नहीं मिला। लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा है लेकिन राज्य आपदा प्रबंधन, मुंबई निगम और अन्य निगम इस स्थिति का नियोजन कर रहे हैं। लोगों को कोई समस्या ना हो और लोगों को कोई नुकसान भी ना हो इसलिए पूरी टीम काम कर रही है… आने वाली बारिश में किसी को भी तकलीफ ना हो, ऐसा इंतजाम और नियोजन हम कर रहे हैं।”

 

उन्होंने आगे कहा, “ऐसे समय में हमें जो लोग तकलीफ में हैं उनकी मदद करनी है इसलिए यह राजनीति का समय नहीं है…चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हमारे सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं… इस स्थिति में हमें जनता का भी साथ चाहिए.

Print Friendly, PDF & Email

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *