एक्सपर्ट ने नागरिकों से सतर्कता बरतने, मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है.
मुंबई:महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते दिख रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 25 मई को कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से सबसे अधिक 35 मामले मुंबई से सामने आए हैं, जिससे महानगर में सतर्कता बढ़ा दी गई है. अन्य आठ मामले राज्य के अलग-अलग जिलों से रिपोर्ट हुए हैं.
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी मरीज की मृत्यु दर्ज नहीं की गई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सभी संक्रमित मरीजों की हालत स्थिर है और उन्हें होम आइसोलेशन या अस्पतालों में आवश्यक देखरेख दी जा रही है. एक्सपर्ट ने नागरिकों से सतर्कता बरतने, मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है.