मुंबई : महाराष्ट्र से कांग्रेस की सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि सत्ताधारी नेता सुन लें – ज़बान हमारे पास भी है, हम भी बहुत कुछ बोल सकते हैं पर हमें पता है कि पद की गरिमा क्या होती है, सभ्य व्यवहार क्या होता है।
एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि
लोकसभा परिणामों के बाद इनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई है। राहुल गांधी जी की यशस्वी विदेश यात्रा और बढ़ती हुई लोकप्रियता इनसे सहन नहीं हो रही और इसी वजह से ये जान बूझकर ऐसे बेतुके बयान दे रहे हैं।
मेरा गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से सवाल है, इस तरह की भाषा का समर्थन क्यों कर रहे हैं? संजय गायकवाड और अनिल बोंडे की गिरफ्तारी कब होगी? मेरा स्पष्ट आरोप है कि ये बयान नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कहने पर दिए जा रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी जी लगातार जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं और वे जनता का ध्यान इस विषय से हटाना चाहते हैं। जनता इस विषय पर राहुल जी के साथ है। भाजपा आरक्षण विरोधी है और इसलिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रही है।
ये मत समझिए की ऐसी बातों से आप अपनी असफलता से जनता का ध्यान हटा पाएंगे। ये पब्लिक है, ये सब जानती है और चुनाव में सब याद भी रखेगी!