दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को नई जिम्मेदारी मिली है. वो भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है. गंभीर को नया हेड कोच बनाए जाने का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने किया है. उन्होंने आशा जताई कि गौतम गंभीर इस जिम्मेदारी को पूरी लगन के साथ निभाएंगे.