सोनाक्षी के होने वाले ससुर का सामने आया बयान
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) अपने दौर के प्रसिद्ध अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की ओर से काफी कुछ लिखा जा रहा है ऐसे बहुत से लोग हैं जो सोनाक्षी सिन्हा की जहीर इकबाल से शादी के खिलाफ हैं और इसे धर्म परिवर्तन से जोड़कर देख रहे हैं इसी पर अब सोनाक्षी के होने वाले ससुर का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है की शादी में धर्म से कोई मतलब नहीं है यह दो दिलों का मिलन है.
सोनाक्षी सिन्हा की अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी के बाद उनके द्वारा धर्म परिवर्तन को लेकर उठ रहे सवालों पर सोनाक्षी के होने वाले ससुर इकबाल रतनसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बात पक्की है कि सोनाक्षी सिन्हा अपना धर्म नहीं बदलेगी क्योंकि यहां दोनों का मिलन दिलों का मिलन है इसमें धर्म की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि हर धर्म अमन और भाईचारे का संदेश देता है और मेरा आशीर्वाद जहीर और सोनाक्षी के साथ है.
वहीं दूसरी ओर एक और खबर सामने आ रही है कि पहले सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर उनके माता-पिता को ऐतराज था लेकिन अब उन्होंने इस पर अपनी रजामंदी दे दी है. सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मेरी एक ही बेटी है उसकी खुशी में मेरी खुशी है. शत्रुघ्न सिन्हा के घर को भी शादी की तैयारी के चलते सजाया गया है.