500 रुपये का जुर्माना
मुंबई:राहुल गांधी के अधिवक्ता अय्यर ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने लिखित बयान दर्ज कराने में देरी करने पर माफी का अनुरोध मान लिया. साथ ही लिखित बयान भी स्वीकार कर लिया. लेकिन गांधी पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया. मामले में अगली सुनवाई अब 15 फरवरी को होगी. बता दें कि राहुल गांधी पर मुंबई की भिवंडी कोर्ट में भी मानहानि का केस दायर हुआ है. जिसको बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है.
महाराष्ट्र में ठाणे की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना उन पर मानहानि के एक मामले में लिखित बयान दाखिल करने में देरी करने पर लगाया गया है. राहुल गांधी ने पत्रकार गौरी लंकेशन की हत्या से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का नाम जोड़ा था. जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ता विवेक चंपानेरकर ने उनके खिलाफ मानहानि की केस दायर किया था.