मुंबई(शिब्ली रामपुरी) प्रधानमंत्री मोदी उस वक्त भावुक हो गए और उनकी आंखों में नमी आ गई जब उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि काश मैं भी बचपन में इस तरह के घर में रह पाता.
पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे जहां पर उन्होंने हजारों करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं की सौगात दी इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलापुर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के उपरांत एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अटल आवास योजना के तहत बने घरों को देखकर आया हूं और मुझे लगा कि काश मैं भी बचपन में इस तरह के घर में रह पाता यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने इमोशनल हो गए कि उनकी आंखों में नमी आ गई और उन्होंने पानी पिया और कुछ देर के लिए अपना भाषण भी रोक दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थी लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिल पाता था उनके हक का पैसा बिचौलिया लूट ले जाते थे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब 2014 में सरकार बनी तब मैंने कहा था मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है इसलिए हमने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं लागू की जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हों और उनकी जिंदगी आसान बन सके.