मुंबई:कांग्रेस से कई सीनियर नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं लेकिन कांग्रेस में ऐसे भी नेता हैं कि जो पार्टी के प्रति पूरी तरह से वफादार हैं ऐसे ही नेताओं में सुशील कुमार शिंदे का नाम भी शुमार है जिन्होंने खुलासा किया है कि उनको और उनकी बेटी को भाजपा में शामिल होने का ऑफर मिला लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया क्योंकि वह पार्टी के प्रति वफादार हैं इसलिए कांग्रेस को कभी भी नहीं छोड़ेंगे.
पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने यह तो साफ नहीं किया कि आखिर भाजपा के किस नेता की ओर से उनको यह ऑफर मिला लेकिन उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने का सवाल ही नहीं है क्योंकि वह 83 वर्ष के हो गए हैं और जिंदगी भर वह कांग्रेस के प्रति वफादार रहे हैं इसलिए उनकी बेटी या उनके द्वारा ऐसे किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं है.