जावेद अख्तर के मुताबिक, नई पीढ़ी के एक्टर्स के लिए रोमन में हिंदी डायलॉग्स लिखने पड़ते हैं। क्योंकि वह इसके अलावा कुछ और नहीं पढ़ सकते।फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर अपने काम और बयान, दोनों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। जहां पहले उन्होंने ‘एनिमल’ की सक्सेस पर दिए स्टेटमेंट से सबका ध्यान खींच लिया था। वहीं, अब उन्होंने नई पीढ़ी के एक्टर्स के बारे में भी काफी कुछ कहा है।इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 11 जनवरी की शाम ‘हिंदी और उर्दू: सियामीज़ ट्विन्स’ सेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान जावे अख्तर भी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में हम नई पीढ़ी के अधिकतर कलाकारों के लिए रोमन (अंग्रेजी) में (हिंदी) डायलॉग्स लिखते हैं, क्योंकि वो इसके अलावा कुछ और नहीं पढ़ सकते।’ गीतकार आगे ने कहा कि भाषा एक क्षेत्र की होती है और इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हिंदी और उर्दू का अलगाव स्वीकार किए करीब 200 बरस हो गए लेकिन वह हमेशा एक रही है।