महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में कहा कि असली पार्टी पर उद्धव ठाकरे की दलील खारिज कर दी गई है। बता दें कि स्पीकर के इस फैसले से उद्धव गुट को एक और बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र में विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में कहा कि शिंदे गुट के 16 विधायकों की मान्यता बरकरार रहेगी। साथ ही एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे।विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में एकनाथ शिंदे को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि शिंदे गुट के 16 विधायकों की मान्यता बरकरार रहेगी। स्पीकर के फैसले पर महाराष्ट्र के मंत्री और शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि इस फैसले से लोकतंत्र मजबूत होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस फैसले की सच्चाई यह है कि पार्टी में भी लोकतंत्र होना चाहिए। उन्होंने इस फैसले को सही बताया।
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर द्वारा शिंदे गुट को असली शिवसेना बताए जाने पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि यह भाजपा की साजिश है। उन्होंने कहा कि शिवसेना खत्म नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। आज का फैसला कोई न्याय नहीं है, बल्कि एक षड्यंत्र है। हमारी लड़ाई न्यायालय में जारी रहेगी।