सहारनपुर: सहारनपुर में कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदेश में बढ़ते अपराधों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली एवं महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि 2023 की एन.सी.आर.बी. रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार पूरे भारत में उत्तर प्रदेश महिलाओं के प्रति अपराधों के मामले में 15% के रिकॉर्ड के साथ प्रथम स्थान पर है I चौ. मुजफ्फर ने कहा कि 2 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ भाजपा (आई.टी.सेल) के तीन युवाओं द्वारा बेखौफ तरीके से बदसलूकी और दुष्कर्म की घटना के अपराधियों को दो महीने तक बचाने का कृत्य भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता व नीति का परिचायक है I चौ. मुजफ्फर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को अपने संसदीय क्षेत्र की इस घटना के लिए स्वयं देश की बेटियों से माफी मांगनी चाहिए और दो महीने तक राजनीतिक व सरकारी संरक्षण के चलते प्रशासनिक कार्यवाही में हुई लापरवाही हेतु जिम्मेदार लोगों को भी इस घटना का जिम्मेदार मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश देने की प्रधानमंत्री से मांग की Iप्रदर्शनकारियों में प्रदेश सचिव अशोक सैनी पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला संगठन प्रभारी मनीष त्यागी, पीसीसी सदस्यदण धर्मवीर जैन, नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल जोशी व अक्षय चौधरी, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सोनू पठान, सेवादल महानगर अध्यक्ष अमरदीप जैन, किसान कांग्रेस के सुरेंद्र मनीनवाल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन शर्मा, मधु सहगल, मुनीष सहगल, मौ.आरिफ मंसूरी, सोमपाल कश्यप, सतपाल बर्मन, नसीब खान, काजी शौकत, पंडित सुमन शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, मोहित शर्मा, मौ. जुबेर, बरकत अंसारी, तसलीम सलमानी, गुलशेर अल्वी, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद शोएब, रफत अब्बास जैदी, राकेश वर्मा, काशिफ, रवि कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे I