मुंबई: बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों के लिए गीत लिखने वाले मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को आज के वक़्त में बन रही कई फिल्मों पर ऐतराज है और उन्होंने कहा कि आज सिनेमा बनाने वालों से बड़ी जिम्मेदारी सिनेमा देखने वालों पर है.
मशहूर गीतकार जावेद अख्तर नौवे अजंता एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. इस फेस्टिवल का आयोजन औरंगाबाद में किया गया था जहां पर बातचीत के दौरान रणबीर कपूर की हालिया सुपरहिट फिल्म एनिमल को उन्होंने खतरनाक बताया. जावेद ने बगैर किसी का नाम लिए एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पर एक तरह से निशाना चाहते हुए कहा की फिल्म बनाने वाले पर निर्भर करता है की फिल्म के किरदार को कैसे दिखाया जाए.
जावेद अख्तर ने आज के लेखकों के बारे में कहा कि आज के लेखक कंफ्यूज हैं कि वह कैसे आदमी को हीरो कहें उसका हीरो कैसा होना चाहिए. गीतकार जावेद अख्तर का मानना है कि अल्फा मेल और टॉक्सिक पर्सनालिटी की छवि दिखाने वाली फिल्में अगर ऑडियंस को पसंद आ रही है और वह वर्ल्डवाइड 900 करोड़ के करीब की कमाई कर रही है तो ये खतरनाक है.