मुंबई : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पीएम मोदी ने फोन पर बात की और पूरे हालात की जानकारी ली.महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया. पुल ढहने से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3 हो गया है, जबकि 38 लोगों को अबतक रेस्क्यू किया जा चुका है. इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक प्रकट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो इस समय साइप्रस दौरे पर हैं, उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की. फडणवीस ने उन्हें प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी है.