मुंबई(शिब्ली रामपुरी) एक मशहूर टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे आमिर खान से पत्रकार रजत शर्मा ने सवाल किया कि मुसलमानों की ओर से आपको ट्रॉल्स किया जाता है कि आपने अपनी बहनों और अपनी बेटी की शादी हिंदुओं में की है तो आप काफिर हो गए हैं. यहां तक आमिर खान के बारे में कुछ लोग सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि गजनी तक तो आमिर खान सही थे मगर उसके बाद वह भूल गए कि वह मुसलमान हैं.
इस सवाल के जवाब में आमिर खान ने कहा कि देखिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है जब दोनों तरफ के ट्रोल्स मुझे अटैक करते हैं तो मुझे लगता है कि मैं पूरी तरह से सही हूं.
आमिर खान का कहना था कि जितना मुझे मुसलमान होने पर गर्व है उतना ही मुझे हिंदुस्तानी होने पर गर्व है मैं मुस्लिम और हिंदुस्तानी होने पर गर्व महसूस करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरी कामयाबी में दर्शकों का प्यार शामिल है मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. मैं आज जो भी कुछ हूं और यहां तक पहुंचा हूं वह सब मेरे दर्शकों के प्यार की बदौलत है.