इजरायल का ईरान पर बहुत बड़ा अटैक, दर्जनों मिलिट्री और न्यूक्लियर साइट्स तबाह, कई परमाणु वैज्ञानिकों और कमांडरों को भी मारने का दावा.
इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है. इजरायली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान में बमों से हमला किया है. इसके अलावा इजरायल ने ईरानी आर्मी के ठिकानों और उसने न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया है. इज़रायल ने शुक्रवार सुबह कहा कि उसने ईरान पर हमला किया है. ईरानी मीडिया ने बताया कि तेहरान में विस्फोटों की आवाज सुनी गई.
इज़रायल ने कहा कि वह तेहरान द्वारा मिसाइल और ड्रोन हमले की आशंका में आपातकाल की स्थिति घोषित कर रहा है. इज़रायल के एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि इज़रायल “दर्जनों” परमाणु और सैन्य टारगेट पर हमला कर रहा है.