मुंबई :बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर गिरफ्तार हो गया है। कनाडा में जीशान को हिरासत में लिया गया। हालांकि, मामले का एक आरोपी शभम लोनकर अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है।
एनसीपी नेता की हत्या को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी जीशान फरार चल रहा था। लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर जीशान अख्तर ने ही एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड को प्लान किया था। जीशान अख्तर ने ही पुणे की शुभम लोनकर को सारे आरोपी के रहने और पैसे देने और हथियार दिए थे।एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड और गैंगस्टर जीशान अख्तर उर्फ जस्सी उर्फ यासिन अख्तर को कनाडा में पुलिस ने हिरासत में लिया है. आज तक की खबर के मुताबिक मुंबई पुलिस के सूत्रों ने मंगलवार रात इस बात की पुष्टि की है कि कनाडा पुलिस ने जीशान अख्तर को हिरासत में ले लिया है. अब उसे भारत लाने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू की जा रही है.