मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी की तारीख तय हो गई है। साथ ही रिंग सेरेमनी की तारीख भी सामने आ गई है। आठ जून को लखनऊ में रिंग सेरेमनी होगी। शादी वाराणसी में होगी
प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज सपा के विधायक हैं। सपा विधायक के करीबियों के अनुसार शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से होगी। सासंद होने के साथ ही प्रिया वकील भी हैं। शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज से होगी। प्रिया सरोज 26 साल की हैं। 2024 भारतीय आम चुनावों में उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से भाजपा के बीपी सरोज को 35850 वोटों के अंतर से शिकस्त देते हुए बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं रिंकू भारतीय टीम के लिए 33 टी20 के साथ ही 2 वनडे मैच खेल चुके हैं।