न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के मुताबिक नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल, वॉशिंगटन में इजरायल की एंबेसी और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस खूफिया जानकारी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. ‘CNN”के मुताबिक खूफिया जानकारी से परिचित एक सूत्र ने बताया कि इजरायल के ईरान के न्यूक्लियर फैसिलिटी पर हमले की संभावना हाल ही के महीनों में काफी बढ़ी है. सूत्र ने यह भी बताया कि अगर अमेरिका ईरान के साथ ऐसी डील करता है, जिसमें देश का सारा यूरेनियम नहीं हटाया जाएगा तो हमले की संभावना अधिक बढ़ सकती है.