समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं समाजसेविका उजमा शकील खान
वरिष्ठ नेता अबू आसिम आजमी ने पार्टी में शामिल होने पर किया स्वागत
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) मुंबई की प्रसिद्ध समाजसेविका उज़मा शकील खान ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. सपा में शामिल होने पर वरिष्ठ नेता और विधायक अबू आसिम आज़मी ने उनका स्वागत किया और आशा जताई कि उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी.
सेवन सोल्जर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट उजमा शकील खान के काफी समय से राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की चर्चा चल रही थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और विधायक अबू आसिम आजमी के समक्ष समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की जिस पर वहां मौजूद अबू आज़मी.गिरिजा शंकर यादव.रुखसाना नाज़िम सिद्दीक़ी समेत सभी ने पार्टी में उनका स्वागत किया और कहा कि उज़मा शकील खान प्रसिद्ध समाजसेविका हैं और वह समाजसेवा के कार्य लगातार करती रहती हैं उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में मजबूती मिलेगी.उजमा शकील खान को मलाड क्षेत्र से महिला सभा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
इस दौरान उज़मा शकील खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ही वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुई हैं. उन्होंने कहा कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सच्ची लगन और मेहनत से कार्य करेंगी और संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा.