मुंबई (हिन्द समर्थन ब्यूरो) कोरोना संकट के समय कई क्षेत्रों में घर-घर जाकर गरीब लोगों की सहायता करने वाली सेवन सोल्जर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट उज़मा शकील खान जल्दी ही एक राजनीतिक पार्टी का दामन थामने जा रही हैं.
उजमा शकील खान मुंबई में काफी समय से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं वह एक संस्था सेवन सोल्जर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा भी हैं. कोरोना संकट के समय भी उन्होंने कई क्षेत्रों में गरीब लोगों के घर-घर जाकर उनकी सहायता की थी. माना जा रहा है कि वह जल्दी ही अब एक राजनीतिक पार्टी में शामिल होने जा रही हैं.