मुंबई :पुलिस ने आरोपी मजहर खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के समय वह पुलिस के सामने वह गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगते नजर आया। उसने कहा कि वह फिर कभी ऐसी गलती नहीं करेगा।महाराष्ट्र के नासिक जिले में कपल के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी मजहर खान को जब पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाया, तो वह माफी मांगता नजर आया। आरोपी मजहर खान पुलिस के सामने, ‘माफ कर दो… भाई माफ कर दो…भाई माफ कर दो… गलती हो गई.. माफ कर दो…’ गिड़गिड़ाता रहा। पुलिस ने ऑटो रिक्शा गैंग के सरगना मजहर खान को जेल भेज दिया है। हिरासत में लिए गए शख्स की हेकड़ी 72 घंटे के भीतर ही पुलिस ने निकाल दी। होली के दिन आए इस वीडियो में आरोपी मजहर एक कपल को धमका रहा था। मारपीट भी कर रहा था। फिलहाल आरोपी अब पुलिस की कस्टडी में है। अपनी गलती के लिए माफी मांग रहा है।