लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मस्जिद के हिस्से को ध्वस्त करने के मामले में यूपी कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हर जगह भाईचारे को समाप्त करने की साज़िश कर रही है.राय ने घटना के बाद कुशीनगर भेजे गए सपा के प्रतिनिधि मंडल में नगर पंचायत अध्यक्ष को शामिल न किए जाने को लेकर भी सवाल उठाया। कहा, हाटा में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने बड़े धैर्य से काम लिया और कोई प्रतिक्रिया नहीं की। वे कानूनी ढ़ंग से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।आरोप लगाया कि महाकुंभ में भगदड़ की घटना व अव्यवस्था की विफलताओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है।