दिल्ली :केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी सिर्फ मुझे गालियां दे रही है। मैं 6 दिन से सभाओं में जा रहा हूं। मैं बीजेपी या किसी भी बीजेपी नेता को गाली नहीं देता। मैं सिर्फ अपना काम गिनाता हूं। ये सारी पार्टियां मिलकर मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। जब आप सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं तो कांटे तो आते ही हैं।दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल इंडिया टीवी के कार्यक्रम चुनाव मंच में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सवालों के खुलकर जवाब दिए। केजरीवाल ने बताया कि मैंने जेल के अनुभव से सीखा कि अहंकार कभी नहीं करना चाहिए। एक समय था कि मैं कागज पर लिखकर देने लगा था कि मेरी इतनी सीटें आएंगी। लेकिन ये मेरा अहंकार था। अब मैं जनता के सामने जा रहा हूं। सब उनके हाथ में है। लेकिन मुझे लगता है कि जनता मेरे काम को पसंद कर रही है और पूर्ण बहुमत देगी।