मेकर्स ने दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए ‘स्त्री 3’, ‘महा मुंज्या’ और ‘भेड़िया’ समेत मैडोक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्मों का अनाउंसमेंट किया है.मैडोक फिल्म्स ने हाल ही में एक जबरदस्त पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने अपकमिंग 8 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का अनाउंसमेंट किया. पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा, ‘दिनेश विजान मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्में प्रस्तुत करते हैं जो आपको हंसी, खौफ, रोमांच और चीखों की वाइल्ड राइड पर ले जाएंगी’
ये 8 फिल्में कीं अनाउंस
1. थामा (दिवाली 2025)
2. शक्ति शालिनी (31 दिसंबर 2025)
3. भेड़िया 2 (14 अगस्त 2026)
4. चामुंडा (4 दिसंबर 2026)
5. स्त्री 3 (13 अगस्त 2027)
6. महा मुंज्या (24 दिसंबर 2027)
7. पहला महायुद्ध (11 अगस्त 2028)
8. दूसरा महायुद्ध (18 अक्टूबर 2028)