मुंबई : दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में रोजाना नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं.पुलिस जांच में सामने आया है कि हमला करने से पहले शूटर्स ने जंगल में जाकर फायरिंग की प्रैक्टिस की थी.एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है हमला करने से पहले शूटर कर्जत खोपोली रोड स्थित जंगल में गए थे। यहां इन शूटर्स ने शूटिंग की प्रैक्टिस की थी। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक पेड़ पर गोली मारकर फायरिंग की प्रैक्टिस की थी। यह प्रैक्टिस कर्जत खोपोली रोड पर स्थित झरने के पास पलासदरी गांव के पास के जंगल में की गई थी।
हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि हत्या करने से कुछ दिनों पहले शूटर्स ने उनके बारे में सोशल मीडिया पर, घूमकर और बैनर देखकर भी जानकारी जुटाई थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में यह पता चला है कि जिन हथियारों का इस्तेमाल बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए किया गया, उसको राजस्थान के उदयपुर से मुंबई लेकर आया गया था। पुलिस ने बताया हथियार लेने और देने वाले दोनों एक दूसरे से अनजान थे। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में उदयपुर में हथियार लेने गए आरोपी राम कनौजिया और भगवंत सिंह को जिस शख्स से हथियार लेना था, उसके बारे में दोनों को कोई जानकारी नहीं दी गई थी।