मुंबई :अपने दौर के मशहूर अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा इसी माह अपने बॉयफ्रेंड ज़हीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं इसके बारे में जब शत्रुघ्न सिन्हा से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि आजकल के बच्चे मां-बाप से पूछते नहीं है वह तो सिर्फ उनको आकर बताते हैं.
उन्होंने जूम से खास बातचीत में कहा- ‘मैं उतना ही जानता हूं जितना मीडिया में पढ़ा है. जब भी वो मुझसे इस बारे में बात करेगी तो मेरा आशीर्वाद उनके साथ है. हम चाहते हैं उन्हें दुनिया की सारी खुशियां मिले. लोग मुझसे शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं. आपको इस बारे में कुछ नहीं पता है और मीडिया को सब पता है. इस पर मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा आजकल के बच्चे मां-बाप से पूछते नहीं हैं, बस आकर उन्हें बताते हैं. हमें तो बताए जाने का इंतजार है. सोनाक्षी सिन्हा के इसी माह अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने की खबरें लगातार मीडिया में सामने आ रही है.
