Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024
Spread the love

सहारनपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि राहुल गांधी सभी वर्गों के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं.

जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी करते हुए असम की भाजपा सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति से असम सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की I

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट परिसर में जुटे और राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” को बाधित करने के लिए असम की भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन कियाI प्रदर्शन के दौरान गाँधी का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम..” भी गाया गया I

इस अवसर पर उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि असम की षड्यंत्रकारी भाजपा सरकार बार-बार राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यवधान उत्पन्न करने का षड्यंत्र रच रही है, जिसका हम सभी कांग्रेसजन विरोध करते हैं I चौधरी मुजफ्फर ने कहा कि राहुल गांधी देश में सभी वर्गों के नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं, जबकि भाजपा की जनविरोधी सरकार उनके इस मिशन को असफल करने में जुटी है I चौधरी मुजफ्फर ने कहा कि पहले भी राहुल ने संसद में सच बोलकर अपनी सदस्यता गवाई थी, जिसे बाद में उच्चतम न्यायालय ने बहाल किया I उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी का अनुसरण कर सच्चाई के मार्ग से नहीं भटकेगी और कांग्रेस की संस्कृति व परंपरा के अनुसार हम हमेशा सच और न्याय के लिए संघर्षरत रहेंगे I उन्होंने असम की हेमंता सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की I

महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने राहुल गांधी को जननायक बताते हुए कहा कि आज जब राहुल जी जनता के बीच जाकर जनता से बात करना चाहते हैं तो यह भाजपा को गवारा नहीं I उन्होंने जनमानस को लोकतंत्र की रीड बताते हुए कहा कि यदि जनता से नेता दूर होंगे तो लोकतंत्र कमजोर होगा और भाजपा इसी तरह देश में लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए राहुल जी की राहों को रोकने का षड्यंत्र रच रही है I

जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा व जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी जी को असम के मंदिर में जाने से रोककर भाजपा देश में कैसी व कौनसी सनातनी परंपरा की स्थापना करना चाहती है ? क्या अब हमें मंदिरों में जाने के लिए पहले सरकारों से इजाजत लेनी पड़ेगी ? क्या अब देश में धार्मिक आस्था के ऊपर सरकारी कब्जा हो गया है ?

इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Print Friendly, PDF & Email

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *