सहारनपुर:हत्या के एक मामले में सजा काट रहा सदरूद्दीन लकड़ी के कार्य का बेहतरीन कारीगर है और उसने इसकी मिसाल जेल में रहते हुए भी पेश की जब उसने लकड़ी से तैयार राम मंदिर बनाया और अपनी इस कारीगरी को सदरू उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सेवा में पेश करना चाहता है.
रामपुर मनिहारान के मोहल्ला क़ाज़ियान निवासी सदरूद्दीन उर्फ सदरू लकड़ी के कार्य का बेहतरीन कारीगर है जेल जाने से पहले वह अपने क्षेत्र में बेहतरीन कारीगरों में शुमार किया जाता था. हत्या के एक मामले में वह जेल में सज़ा काट रहा है और वही रहते हुए उसने अपनी इस बेहतरीन कारीगरी को पेश करते हुए लकड़ी से तैयार राम मंदिर बनाया है. सदरू का सपना है कि वह अपनी इस कारीगरी से तैयार राम मंदिर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट करे. ऐसी इच्छा उसने जेल अधीक्षक से जताई है.
सदरुद्दीन ने करीब एक महीने की मेहनत के बाद आधुनिक तकनीक के बगैर अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है. सदरू करीब 10 साल से हत्या के एक मामले में जेल की सज़ा काट रहा है.