भाषण के दौरान उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को खुली चुनौती दी
मुंबई:महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा हम स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए हैं। अब सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है। वहां जो भी फैसला आए, लेकिन लोकतंत्र में जनता की अदालत की सर्वोच्च है। इसीलिए आज हम जनता की अदालत में आए हैं। देश के मतदाता सरकार तय करते हैं। शायद हम दुनिया के एकमात्र या बहुत कम देशों में हैं, जिन्होंने संविधान को लोगों के चरणों में रखा है। इसीलिए जिन बातों को लोगों के सामने लाना जरूरी है, उन्हें हम जनता अदालत के जरिए सामने लाए हैं। उन्होंने स्पीकर राहुल नार्वेकर और शिंदे को चुनौती देते हुए कहा कि बिना किसी पुलिस सुरक्षा के मेरे साथ सड़क पर आएं, जनता उन्हें बता देगी कि शिवसेना किसकी है। कानून और संविधान के साथ किस तरह से मजाक किया जा रहा है, वह जनता देख रही है।